देवेंद्र वाणी न्यूज़, बीकानेर। शुक्रवार की सुबह श्रीडूंगरगढ़ थाने से एक बड़ी खबर निकल कर आ रही है जिसमें अवैध शराब पकड़ने गई पुलिस टीम पर 10-12 लोगों ने एकजुट होकर हमला कर दिया। श्रीडूंगरगढ़ थानाधिकारी वेदपाल शिवराण ने बताया कि गुरुवार रात को हैड कांस्टेबल सुरेश कुमार की अगुवाई में पुलिस टीम गश्त करते हुए गांव जाखासर नया पहुंची। पुलिस को देख कर गांव में करनी माता मंदिर के पास प्रेमसिंह राजपूत प्लास्टिक कट्टे को साथ लिए भागने लगा। पुलिस टीम ने उसे काबू में कर कट्टे की तलाशी ली तो उसमें अवैध देशी शराब के 69 पव्वे भरे हुए थे। पुलिस द्वारा पकड़े जाने पर आरोपी ने शोर मचा कर अपने परिजनों को आवाज लगाई। इस पर आस पास के घरों से 8-10 लोग आ गए व पुलिस कार्रवाई का विरोध करने लगे। पुलिस ने अवैध शराब के आरोपी को गाड़ी में बैठाया तो वहां मौके पर पहुंचे जस्सूसिंह, भागीरथ सिंह, रणवीरसिंह, हड़मानसिंह, विक्रमसिंह, गुलाब सिंह, मांगूसिंह व अन्य 2-3 जनों ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया। आरोपियों ने पुलिस टीम पर ईंट-पत्थरों से धावा बोला और आरोपी प्रेमसिंह को छुड़वा लिया। बाद में प्रेमसिंह ने भी सबके साथ मिल कर पुलिस टीम के साथ थाप-मुक्कों से मारपीट करनी शुरू कर दी। मारपीट और हमले में गाड़ी के कांच फोड़ दिए गए और कांस्टेबल कमलेश कुमार के पैर में तथा वाहन चालक ओंकारदास की आंख पर चोट आई है। पुलिस जवानों पर हुए हमले को लेकर थानाधिकारी गंभीर है और मामले की जांच में जुट गए है, आरोपियों की धर पकड़ के प्रयास प्रारंभ कर दिए है।