पीबीएम का ब्लड बैक आज से नये भवन में संचालित होगा

बीकानेर। आज से पीबीएम में बना ब्लड बैक का स्थान परिवर्तन कर दिया जायेगा। ट्रोमा सेंटर के सामने नवनिर्मित ब्लड बैंक में रविवार से काम शुरू हो जाएगा। अब इसी परिसर में ब्लड डोनेशन और ब्लड मिल सकेगा। नई बिल्डिंग शुरू होने से न केवल सुविधाओं में विस्तार होगा, बल्कि ट्रोमा सेंटर के गंभीर मरीजों को समय रहते ब्लड मिल सकेगा।जनाना हॉस्पिटल के नई इमारत में शिफ्ट होने के बाद प्रसूताओं को भी इसका लाभ मिलेगा। ब्लड बैंक प्रभारी डॉ. एनएल महावर ने बताया कि पुराने ब्लड बैंक में जगह की कमी थी। कोरोना महामारी में भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। पिछले कुछ वर्षों से ब्लड बैंक का काम सात-आठ गुणा बढ़ा है।
शनिवार को भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष किशन चौधरी के नेतृत्व में एक शिष्ट मंडल ने पीबीएम सुपरिटेंडेंट परमेंद्र सिरोही से मिलकर नई बिल्डिंग और जनाना हॉस्पिटल के बीच की दूरी से होने वाली परेशानी का जिक्र किया। इस अवसर पर जेपी व्यास, बाबू लाल गहलोत, रमेश सैनी, किशन चौधरी, प्रदीप उपाध्याय, नवरतन सिंह सिसोदिया, अनूप गहलोत, रामदयाल पंचारिया आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *