बीकानेर। पीबीएम अस्पताल में चोरों ने डेरा डाल रखा है। चोर आए दिन मरीज-परिजनों के सामान चुरा रहे हैं। पीबीएम अस्पताल प्रशासन कोई ध्यान दे नहीं रहा। पीबीएम पुलिस चौकी महज एक्सीडेंट में मरने वालों और मेडिकल लीगल कॉल अटेंड करने तक ही सिमट गई है। सोमवार देररात को पीबीएम के जनाना अस्पताल के बाहरी परिसर में सो रहे मरीजों के परिजनों के मोबाइल दो युवक चुरा ले गए। युवकों के मोबाइल चुराते समय एक मरीज के परिजन की नींद खुल गई। हालांकि चोर अंत में फरार होने में सफल रहे। जानकारी के मुताबिक सोमवार रात को रामप्रताप पार्क में सो रहा, जब दो युवक उसका भी मोबाइल चुराने लगे। तब रामप्रताप की नींद खुल गई। शोर मचाया, तो प्रभुराम भी उठा। दोनों ने चोरों का पीछा भी किया लेकिन वह दीवार फांद कर भागने लगे। हालांकि, पीडि़तों ने पीछा नहीं छोड़ा। इस बीच चोरों ने चाकू दिखा कर डराया, तो पीड़ितों ने शोर मचा दिया। जिससे बाकी लोग दौड़े, लेकिन अंतत: चोर दीवार फांद कर भाग निकलने में सफल रहे।
यह है मामला
लूणकरनसर तहसील के किसनासर निवासी प्रभूराम जाट की पत्नी राधा देवी (24) जनाना अस्पताल में सोमवार सुबह भर्ती हुई थी। गर्भ में बच्चा खराब होने पर उसका इलाज किया गया। रात को प्रभूराम जनाना अस्पताल के बाहरी परिसर में सो रहा था, तब उसका दो युवकों ने मोबाइल चुरा लिया। इसी प्रकार रामप्रताप मेघवाल की पत्नी सोहनी की डिलीवरी हुई है। वह जनाना अस्पताल में भर्ती है।