बीकानेर। श्री जैन कन्या पी.जी महाविद्यालय में आज दिनंाक 30 मार्च 2022 को बी.ए. बी.कॉम व बी.सी.ए की अन्तिम वर्ष की छात्राओ के लिये विदाई समारोह का आयोजन किया गया, कार्यक्रम का शुभारम्भ प्राचार्या डॉ. सन्ध्या सक्सेना डॉ राजेन्द्र जोशी डॉ प्रेमरतन तोषनीवाल डॉ पंकज दाधीच ने मां सरस्वती की प्रतिमा के आगे दीप प्रज्ज्वलन करके किया, कार्यक्रम में छात्राओं द्वारा रंगारंग प्रस्तुतियंा दी गई । अन्तिम वर्ष की छात्राओं ने कैटवॉक के माध्यम से अपनी प्रतिभा का परिचय दिया । प्रतियोगिता में तीनों संकायों के अन्तर्गत मिस कॉन्फीडेन्स, – बीसीए में जागृति बोथरा, बी.ए. में पिंकी गहलोत बी.कॉम में आयुषी सामसूखा, मिस पर्सनेल्टी बीसीए में भाविका सामसुखा, बी.ए. में संगीता पाणेचा बी.कॉम में प्राची राठी व मिस फेयरवेल बीसीए में मीताली हर्ष, बी.ए. में सीमा सियाग बी.कॉम में प्राची राजपुरोहित चुनी गई । निर्णायक की भूमिका डॉ प्रीति मोहत्ता, डॉ दीपाली व्यास, डॉ वन्दना राजवंशी ने निभाई । महाविद्यालय प्राचार्य डॉ सन्ध्या सक्सेना ने छात्राओं को उनके उज्ज्वल भविष्य के लिये शुभकामनायें दी श्री जैन कन्या पी.जी महाविद्यालय में आज दिनंाक 30 मार्च 2022 को बी.ए. बी.कॉम व बी.सी.ए की अन्तिम वर्ष की छात्राओ के लिये विदाई समारोह का आयोजन किया गया, कार्यक्रम का शुभारम्भ प्राचार्या डॉ. सन्ध्या सक्सेना डॉ राजेन्द्र जोशी डॉ प्रेमरतन तोषनीवाल डॉ पंकज दाधीच ने मां सरस्वती की प्रतिमा के आगे दीप प्रज्ज्वलन करके किया, कार्यक्रम में छात्राओं द्वारा रंगारंग प्रस्तुतियंा दी गई । अन्तिम वर्ष की छात्राओं ने कैटवॉक के माध्यम से अपनी प्रतिभा का परिचय दिया । प्रतियोगिता में तीनों संकायों के अन्तर्गत मिस कॉन्फीडेन्स, – बीसीए में जागृति बोथरा, बी.ए. में पिंकी गहलोत बी.कॉम में आयुषी सामसूखा, मिस पर्सनेल्टी बीसीए में भाविका सामसुखा, बी.ए. में संगीता पाणेचा बी.कॉम में प्राची राठी व मिस फेयरवेल बीसीए में मीताली हर्ष, बी.ए. में सीमा सियाग बी.कॉम में प्राची राजपुरोहित चुनी गई । निर्णायक की भूमिका डॉ प्रीति मोहत्ता, डॉ दीपाली व्यास, डॉ वन्दना राजवंशी ने निभाई । महाविद्यालय प्राचार्य डॉ सन्ध्या सक्सेना ने छात्राओं को उनके उज्ज्वल भविष्य के लिये शुभकामनायें दी।