राजस्थान के अलवर जिले में एक बड़ा मामला सामने आया है। यहां पर एक युवक ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हस्ताक्षर कर अपने फर्जी नियुक्ति आदेश जारी कर लिए। इसके बाद उसने एक युवती से शादी भी रचा ली। जब युवती को यह पता चला कि वह कोई बड़ा अधिकारी नहीं है तो उसने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। इसके बाद कोतवाली पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस आरोपी से पूछताछ करने में जुटी है।

कोतवाली थानाधिकारी राजेश शर्मा ने बताया कि आरोपी युवक अमित कपूर पुत्र राजकपूर शर्मा है। वह महाराष्ट्र के नासिक जिले के चेतना नगर का रहने वाला है। उसने करीब तीन साल पहले खुद को विद्युत थर्मल पावर रिसर्च सेंटर में बड़ा अधिकारी बताया था। साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के फर्जी हस्ताक्षर युक्त एक नियुक्ति आदेश और प्रधानमंत्री मोदी के फर्जी हस्ताक्षर युक्त 10 लाख का गिफ्ट चैक दिखते हुए अलवर की युवती को झांसा दिया और उसे शादी कर ली।

युवती के परिजनों ने आरोपी को बड़ा अधिकारी मानते हुए खूब दहेज भी दिया। लेकिन, जब युवती को शादी के बाद उसकी असलियत पता चली तो वह पीहर आ गई। इसके बाद उसने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई। अब पुलिस आरोेपी से पूछताछ करने में जुटी है कि उसने पीएम के फर्जी हस्ताक्षरयुक्त नियुक्ति आदेश को कहां-कहां दुरूपयोग किया है। आरोपी से पुलिस की पूछताछ जारी है।