राजस्थान हाईकोर्ट में चल रहे एक मामले में आदेश के बाद शिक्षा विभाग ने प्रदेश के प्राइवेट D.El.Ed. कॉलेज में एडमिशन का प्रोसेस फिर से शुरू कर दिया है। इन नए कॉलेज में एडमिशन के लिए स्टूडेंट्स को आठ मार्च तक फीस जमा करानी होगी। इस संबंध में प्रारम्भिक शिक्षा निदेशालय ने कार्यक्रम जारी कर दिया है। दरअसल, राजस्थान हाईकोर्ट के निर्णय पर प्री डीएलएड 21 के रिजल्ट पर नए डीएलएड कॉलेज को काउंसलिंग में शामिल किया गया है। पंद्रह फरवरी तक संशोधित काउंसलिंग संपन्न होने के बाद अब इन कॉलेज को शामिल किया गया है। संस्थान आवंटन के बारे में केंडिडेट्स को लॉगिन व मोबाइल नंबर पर सूचना दी जा रही है। अधिकृत वेबसाइट पर लॉगिन करके कॉलेज आवंटन की जानकारी ले सकते हैं। इसके लिए काउंसलिंग कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। आठ मार्च तक तेरह हजार 555 रुपए ई मित्र, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या नेट बेंकिंग के माध्यम से जमा करवाई जा सकती है। इसके अलावा जो कॉलेज आवंटित की गई है, वहां के लिए नौ मार्च तक ऑनलाइन दस्तावेज अपलोड कर सकता है। वहीं दस मार्च तक केंडिडेट्स को संबंधित अध्यापक शिक्षा संस्थान में उपस्थित होना पड़ेगा। इसके बाद कॉलेज को उसी दिन डॉक्यूमेंट्स का वेरिफिकेशन करना होगा। जिन केंडिडेट्स की पूर्व में आवंटित संस्था में परिवर्तन हुआ है, उन्हें पुन: दस्तावेज अपलोड करने की जरूरत नहीं है। केवल नए कॉलेज में उपस्थित होकर रिपोर्टिंग प्रोसेस में हिस्सा लेना होगा। जिन केंडिडेट्स को पूर्व में आवंटित कॉलेज ही फिर से मिल रही है, उन्हें रिपोर्टिंग में भी हिस्सा नहीं लेना है।