जयपुर। राजस्थान में ओमिक्रॉन पॉजिटिव मरीजों की संख्या में इजाफा हो गया है। हालांकि राहत की बात ये है कि जितने भी मरीज ओमिक्रॉन से संक्रमित मिले वह सभी असिम्प्टोमेटिक हैं। सभी नेगेटिव होकर घर लौट चुके हैं। नए मिले 4 पॉजिटिव लोग वहीं है, जो पिछले दिनों दक्षिण अफ्रीका से लौट कर आए परिवार के संपर्क में आए थे। महाराष्ट्र के बाद राजस्थान देश का दूसरा ऐसा राज्य है जहां सबसे ज्यादा ऑमिक्रॉन के पॉजिटिव केस मिले है। महाराष्ट्र में अब तक 18 मरीज इस नए वैरियंट के मिल चुके है, जबकि पूरे देश में इनकी संख्या 42 हो चुकी है।
देश में अभी ये है स्थिति
देश में ऑमिक्रॉन पॉजिटिव केसों की स्थिति देखे तो सबसे ज्यादा मरीज महाराष्ट्रा में 18 मिले है, इसके बाद राजस्थान में 13 मरीज। इसी तरह गुजरात और कर्नाटक में 3-3, दिल्ली में 2, चडीगढ़, केरल और आंध्रा प्रदेश में एक-एक संक्रमित मिला है। रिपोर्ट्स के मुताबिक भारत में जितने भी ऑमिक्रॉन संक्रमित केस मिले है, उसमें अधिकांश केस असिम्प्टोमटिक है, जबकि कुछ केस ऐसे है जिनमें मामूली लक्षण मिले है। राजस्थान में सभी 13 केस असिम्प्टोमटिक है।