बीकानेर/जयपुर। राजधानी जयपुर में कांग्रेस महारैली की सफलता के बाद राजनीतिक नियुक्तियों की विलंबता समाप्त होने को है। रैली से एक रोज पूर्व मुख्यमंत्री गहलोत के निवास पर जाकर पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट का मिलने के साथ-साथ गहलोत पायलट की आत्मीयता से स्पष्ट हो गया वह दिन अब दूर नहीं जब राज्य की तमाम राजनितिक नियुक्तियां होनी है। इन नियुक्तियों में बीकानेर सहित राज्य की 14 नगर विकास न्यास अध्यक्ष की नियुक्ति के साथ निगम बोर्ड, संसदीय सचिव सहित तमाम राजनीतिक नियुक्तियों का पिटारा खुलना है। जिनमे राजस्थान पर्यटन विकास निगम आरटीडीसी, राजस्थान राज्य बीज निगम, जन अभाव अभियोग निराकरण समिति, लघु उद्योग विकास निगम, बुनकर सहकारी संघ,मेला विकास प्राधिकरण, जयपुर, जोधपुर,अजमेर विकास प्राधिकरण में अध्यक्ष पद, 20 सूत्री कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति में उपाध्यक्ष और सदस्य, सेंटर फॉर डेवलपमेन्ट ऑफ वॉलेंटरी सेक्टर। सरकार बने 17 दिसंबर को तीन साल पूरे हो रहे हैं। बोर्ड, निगमों और आयोगों में अध्यक्ष-सदस्यों के पद 3 साल से खाली चल रहे हैं। इनमें नेताओं को अध्यक्ष-सदस्यों के खाली पदों पर एडजस्ट किया जाएगा।
7 अकादमियों में अध्यक्ष पद पर नियुक्तियां बाकी है। जिसमे साहित्य अकादमी, उर्दू अकादमी, संस्कृत अकादमी, बृजभाषा अकादमी, ललित कला अकादमी, संगीत नाटक अकादमी, सिंधी भाषा अकादमी।

14 यूआईटी के होने वाले अध्यक्ष पद भरे जाने है। उसमे आबू, अलवर, बाड़मेर, भरतपुर, भीलवाड़ा, बीकानेर,चित्तौड़गढ़, जैसलमेर, कोटा, पाली, सीकर, श्रीगंगानगर, सवाईमाधोपुर, उदयपुर यूआईटी में अध्यक्ष।