बीकानेर। कोरोना रोगियों की संख्या में फिर बढ़ोतरी शुरू हो गई है, अच्छी खबर ये है कि रिकवरी भी फास्ट हो रही है। रविवार को सात कोरोना पॉजिटिव थे, जिनकी संख्या देर रात आई रिपोर्ट में दस हो गई। वहीं दस पुराने रोगियों की रिपोर्ट नेगेटिव भी आ गई। ऐसे में अब एक्टिव केस की संख्या पंद्रह रह गई है।

कोरोना के नोडल ऑफिसर डॉ. बी.एल. मीणा ने बताया कि तीन नए एक्टिव केस आए हैं। तीनों की उम्र बीस से पच्चीस वर्ष के बीच है। इनमें एक मुक्ता प्रसाद कॉलोनी का रहने वाला 21 वर्षीय युवक है तो दूसरा चौखूंटी एरिया का बीस वर्ष का युवा है। तीसरे संक्रमित की उम्र भी महज 25 साल है और वो जयनारायण व्यास कॉलोनी में रहता है।जयनारायण व्यास कॉलोनी और मुक्ता प्रसाद नगर पहले भी कोरोना के हॉट स्पॉट रह चुके हैं।

दस की रिकवरी

कोरोना से दस रोगी ठीक भी हो गए हैं। इन रोगियों की रिपोर्ट अब नेगेटिव आ गई है। ऐसे में कोविड के एक्टिव केस 12 हो गए थे, लेकिन तीन और पॉजिटिव के साथ ये संख्या पंद्रह हो गई। बीकानेर में एक्टिव केस तीस से भी ज्यादा हो गए थे।

आज वैक्सीनेशन कहां?

सोमवार को बीकानेर में 195 सेशन आयोजित कर 33 हजार से ज्यादा कोरोना वैक्सीन लगाने का लक्ष्य तय हुआ है। इसमें बीकानेर शहर में 37, बीकानेर ग्रामीण में 31, खाजूवाला में दस, श्रीकोलायत में 22, लूणकरनसर में 31, नोखा में 38 और श्रीडूंगरगढ़ में 26 सेशन आयोजित होंगे। ऐसे में लगभग हर हॉस्पिटल में आसानी से वैक्सीनेशन हो सकता है।