अजमेर, रेलवे में नॉन टेक्निकल पॉपुलर केटेगरी(NTPC) पदों के लिए जारी भर्ती प्रक्रिया के कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT फर्स्ट) का परिणाम जारी कर दिया गया है। परीक्षा समाप्ति के करीब 6 महीने बाद यह परिणाम जारी हुआ है। आरआरबी अजमेर के 1773 पदों पर भर्ती के लिए जारी इस परीक्षा में कुल 35488 अभ्यर्थियों को द्वितीय चरण की परीक्षा के लिए शॉर्ट लिस्टेड किया गया है। इन सभी के रोल नंबर वेबसाइट पर जारी किए गए हैं। द्वितीय चरण की परीक्षा 14 से 18 फरवरी तक प्रस्तावित है। आरआरबी अजमेर द्वारा एनटीपीसी के पदों के लिए 28 दिसंबर 2020 से 31 जुलाई 2021 तक प्रथम चरण का कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी) आयोजित की गई थी। 35488 उम्मीदवारों को दूसरे चरण सीबीटी में उपस्थित होने के लिए अनंतिम रूप से शॉर्टलिस्ट किया गया है। उम्मीदवारों को विभिन्न पदों के लिए वरीयता क्रम को ध्यान में रखते हुए प्रथम चरण सीबीटी में योग्यता के अनुसार शॉर्टलिस्ट किया गया है। गौरतलब है कि रेलवे में एनटीपीसी के 1773 खाली पदों को भरने के लिए ऑनलाइन परीक्षा आयोजित की गई थी। इसके लिए अजमेर में करीब साढे़ चार लाख से अधिक उम्मीदवारों ने आवेदन किया था। परीक्षा 23 दिसंबर 2020 से 31 जुलाई 2021 तक 7 स्टेप्स में आयोजित की गई थी।

दूसरे चरण के बाद होगा दस्तावेज सत्यापन
आरआरबी ने स्पष्ट किया है कि दूसरे चरण सीबीटी में उम्मीदवारों के प्रदर्शन के आधार पर दस्तावेज़ सत्यापन के लिए बाद में शॉर्टलिस्टिंग होगी। लेवल 2, 3, 4, 5 और 6 में अधिसूचित 7वें सीपीसी स्तर में से प्रत्येक के लिए अलग-अलग द्वितीय चरण सीबीटी आयोजित किया जाएगा। सभी पद 7वें स्तर के समान स्तर के अंतर्गत आते हैं।

14 से 18 तक प्रस्तावित द्वितीय चरण

  • अंतिम रूप से योग्य उम्मीदवारों के लिए प्रत्येक स्तर के पदों के लिए द्वितीय चरण सीबीटी 14 फरवरी 2022 से 18 फरवरी 2022 तक निर्धारित है।
  • इन सभी उम्मीदवारों को आरआरबी की आधिकारिक वेबसाइट / एसएमएस / ईमेल के माध्यम से सलाह दी जाएगी कि वे द्वितीय चरण सीबीटी की तारीख से लगभग 10 दिन पहले अपनी परीक्षा शहर की सूचना डाउनलोड कर लें।
  • ई-कॉल लेटर सीबीटी तिथि से 4 दिन पहले डाउनलोड के लिए उपलब्ध होगा।

वेबसाइट से देख सकते हैं अपनी स्थिति

  • केंडीडेट आरआरबी की आधिकारिक वेबसाइट पर दिए गए लिंक के माध्यम से लॉग इन करके अपने व्यक्तिगत स्कोर और द्वितीय चरण सीबीटी के लिए अपनी योग्यता स्थिति देख सकते हैं।
  • इसके लिए विधिवत अपना पंजीकरण नंबर और जन्म तिथि दर्ज करना होगा। द्वितीय चरण सीबीटी के लिए सभी योग्य केंडीडेट की उम्मीदवारी पूरी तरह से अंतिम है।
  • भर्ती के किसी भी चरण में या उसके बाद, सूचना में आने वाले केंडीडेट की ओर से प्रस्तुत डेटा में किसी भी असंगतता/कमी या किसी भी कदाचार के मामले में आरआरबी की ओर से इसे रद्द किया जा सकता है।
  • यह ध्यान दिया जा सकता है कि केवल दूसरे चरण के सीबीटी के लिए एक केंडीडेट को बुलाने से वह किसी भी तरह से रेलवे में नियुक्ति का हकदार नहीं हो जाता है।
  • द्वितीय चरण सीबीटी के लिए योग्य उम्मीदवारों की सूची तैयार करने में हर सावधानी बरती गई है, आरआरबी के पास अनजाने में टंकण या मुद्रण में हुई त्रुटि को सुधारने का अधिकार सुरक्षित है। आरआरबी ने असफल केंडीडेट से किसी भी तरह का पत्राचार पर विचार करने में असमर्थता जताई है।