बीकानेर। केन्द्र सरकार के कृषि बिलों के विरोध में किसान वर्ग सड़कों पर उतरा हुआ है। इसी क्रम में आज बीकानेर में एनएसयूआई ने विरोध-प्रदर्शन कर कृषि बिलों को वापस लेने की मांग की। एन एसयूआई जिलाध्यक्ष रामनिवास कूकणा ने बताया कि केन्द्र सरकार अन्नदाताओं के विरोध में बिल लेकर आई है जिसके विरोध में किसान सड़कों पर है। उन्होंने बताया कि एनएसयूआई व कांग्रेस पार्टी इन किसानों इस विरोध प्रदर्शन में शामिल है क्योंकि वे खुद किसान परिवार से तालुक रखते है। उन्होंने बताया कि केन्द्र सरकार देश की रीढ की हड्डी की माने वाले किसान को खत्म करने का काम कर रही है चाहे स्टॉक सीमा की बात हो या चाहे एमएसपी की। उन्होंने बताया कि इन तीनों बिलों में इस प्रकार के नियम थोपे गए है जिसमें किसानों को खत्म करने की कोशिश की जा रही है। इसी के विरोध में आज किसान सड़कों पर उतरने को मजबूर हुआ है। कूकणा ने बताया कि सरकार ने अगर समय रहते किसानों की मांगों को नहीं माना तो मजबूरन पूरे देश के किसान सड़कों पर उतरेंगे और विरोध-प्रदर्शन करेंगे।