rajasthan, पश्चिमी विक्षोभ के चलते दो-तीन दिन से गर्मी से राहत मिली हुई है। बुधवार से नौतपा शुरू हो रहा है। ऐसे में गर्मी फिर से बढ़ेगी। इसके साथ ही, दक्षिणी व पश्चिमी राजस्थान में मई के अंतिम सप्ताह में गर्मी बढ़ेगी लेकिन पाकिस्तान से 27 मई से आ रहे एक और पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय के कारण राहत मिलेगी। इस पश्चिमी विक्षोभ का असर उत्तरी व पूर्वी राजस्थान पर रहने की संभावना है। इससे कुछ स्थानों पर धूलभरी आंधी चल सकती है। शेष स्थानों पर गर्मी का असर बरकरार रहेगा। राहत की बात यह है कि गर्मी का ज्यादातर समय बीत चुका है और अब थोड़ा ही शेष बचा है। इस दौरान प्री मानसून की बारिश और फिर मानसून की आमद से बहुत ज्यादा गर्मी होने की आशंका नहीं है। जयपुर मौसम केंद्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि मानसून से पहले हीटवेव का एक और स्पैल आ सकता है लेकिन, उसकी तीव्रता मई के दूसरे सप्ताह में आए हीटवेव के स्पैल जितनी नहीं रहेगी। यह कम दिनों का होगा। साथ ही तापमान भी उतना नहीं बढ़ेगा।