शहर उलेमाओं ने भी संभाली मुहीम की बागडोर

बीकानेर। 22 जुलाई से शुरू हो रही खसरा-रुबैला टीकाकरण की मुहीम को अब धर्म गुरुओं का भी पुरजोर समर्थन मिल रहा है। जुम्मे की नमाज के दौरान मस्जिदों में मौलाना द्वारा शरियत का हवाला देकर नमाजियों को खसरा-रुबैला टीकाकरण के लिए सकारात्मक माहौल तैयार किया जा रहा है।

शहर की प्रमुख मस्जिदों से जब टीकाकरण का पैगाम निकला तो मौहल्लों तक ना रुका। नमाजियों ने भी मुहीम के लिए अपना पुरजोर एहतराम किया और वादा किया कि अपने 9 माह से 15 साल तक के बच्चों को एमआर का टीका जरूर लगवाएंगे। सीएमएचओ डॉ देवेन्द्र चौधरी ने बताया कि मदरसा सुलेमानिया के सदर मौहतमिम ने विभाग के अधिकारीयों को सौ फीसदी बच्चों को टीका लगवाने का भरोसा जताया और कौम के हर जिम्मेदार को साथ लेकर मुहीम को मजबूती देने का वादा किया है।

उन्होंने इस जानिब अपना विडियो पैगाम भी बनाकर सोशल मीडिया में डाला है। तंजीमे अईम्मा व उलेमा इ अहले सुन्नत के सदर ने बीकानेर की सभी मस्जिदों के इमाम को साथ मिलाकर हर मस्जिद से टीकाकरण के पैगाम को बुलंद करवाया ताकि आने वाली पीढ़ी किसी मामले में पीछे ना रह जाएं। गौरतलब है कि जिले के 93 मदरसों में भी खसरा-रुबैला से प्रतिरक्षित करने के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीमो द्वारा विशेष सत्र आयोजित किए जाएंगे।