जयपुर. राजस्थान के वरिष्ठ नागरिकों को रेल एवं हवाई जहाज से तीर्थ यात्रा की सौगात मिलने जा रही है। ये सौगात वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना-2019 के तहत मिलेगी। यात्रा के संबंध में जयपुर जिला कलक्टर ने निर्देश जारी किए हैं।
समस्त उपखण्ड अधिकारी, विकास अधिकारी एवं तहसीलदारों को ‘वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना-2019’ का व्यापक प्रचार प्रसार करने के निर्देश दिए है ताकि जयपुर जिले के तहसील एवं ब्लॉक्स में गांव एवं ढांणी के पात्र वरिष्ठ नागरिक इसका अधिक से अधिक लाभ उठा सके।

राज्य सरकार ने इस अति महत्वपूर्ण योजना की प्रक्रिया शुरू कर दी है। राज्य स्तरीय समिति की बैठक में लिए गए निर्णय के अनुसार प्रदेश के वरिष्ठ नागरिकों को देशभर में योजना के तहत निर्धारित स्थानों की तीर्थो की यात्रा कराई जाएगी। इसके तहत प्रदेश में रेल व हवाई जहाज से 5-5 हजार पात्र वरिष्ठ नागरिकों को मुफ्त तीर्थ यात्रा करायी जाएगी।

वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना के लिए देवस्थान विभाग के पोर्टल www.devasthan.rajasthan.gov.in के माध्यम से ऑनलाईन ( devasthan online form 2019 ) आवेदन किया जा सकता है।
ये होंगे पात्र यात्री- इस योजना के तहत राजस्थान राज्य के मूल निवासी जिनकी आयु 60 वर्ष से अधिक (आयु की गणना  2019 को आधार मानकर की जाएगी) हो पात्र होगें। इसके अलावा उनके आयकरदाता नहीं होने एवं पूर्व में वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना का लाभ न उठाया गया हो आदि शर्ते पात्रता के लिए रखी गयी है। पात्रता की अन्य शर्ते, यात्रा के दौरान अपेक्षाएं तथा प्रावधानों सहित विस्तृत जानकारी देवस्थान विभाग की वेबसाईट पर उपलब्ध है।आवेदन की अंतिम तिथि 28 जुलाई है।

वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना-2019 में रेल द्वारा रामेश्वरम , जगन्नाथपुरी, तिरूपति, द्वारकापुरी, वैष्णोदेवी, मोईनुद्दीन चिश्ती की दरगाह (अजमेर), सलीम चिश्ती की दरगाह (फतेहपुर-सीकरी-आगरा), हजरत निजामुद्दीन औलिया (नई दिल्ली), गोवर्धन जी परिक्रमा, मथुरा, वृन्दावन-बरसाना आदि स्थान निर्धारित किये गए हैं।
हवाई जहाज से यात्रा के लिए अमृतसर-आन्नदपुर साहिब, श्रवणबेलगोला-बैगलोर, गोवा, शिरडी-शनि-शिंगणापुर- त्रयम्बकेश्वर (नासिक), मुंबई दर्शन, कामाख्या-गुवाहाटी (राज्य संग्रहालय, कला क्षेत्र), उज्जैन (महाकालेश्वर, काल भैरव मंदिर, हरसिद्धी, नवग्रह मंदिर)-ओंकारेश्वर, देहरादून-हरिद्वार-ऋषिकेश, गंगासागर-दक्षिणेश्वर काली-वैलूरमठ-कोलकाता, पशुपतिनाथ-काठमाण्डू (नेपाल) आदि तीर्थ चयनित किये गये हैं। रेल या हवाई यात्रा के लिए निर्धारित उक्त स्थानों में कुछ स्थानों को जोड़ा या घटाया जा सकता है।

जयपुर जिले के यात्रियों का चयन जिला स्तर पर गठित समिति द्वारा निर्धारित प्रक्रिया के तहत होगा। प्रत्येक स्थान की यात्रा के लिए जयपुर जिले के लिए निर्धारित कोटे में से आवेदकों की संख्या के साथ वरिष्ठ नागरिकों की जनसंख्या के अनुपात को अधिभार देते हुए कोटा निर्धारित किया गया जाएगा। यदि निर्धारित कोटा से अधिक आवेदन प्राप्त होंगे तो ‘क्म्प्यूटराईज्ड ड्रॉ ऑफ लॉट्स’ (लॉटरी) वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा 2019 से पात्र यात्रियों का चयन होगा। कोटे के 100 प्रतिशत अतिरिक्त व्यक्तियों की प्रतीक्षा सूची तथा आवश्यकतानुसार शेष अन्य आवेदकों की भी अतिरिक्त सूची बनायी जाएगी। चयनित यात्रियों की सूची जिला कलक्टर के स्तर से देवस्थान विभाग को सौंपी जाएगी। योजना के लिए जिला स्तर पर चयन लॉटरी एवं समुचित प्रबंधन व्यवस्था राज्य सरकार द्वारा गठित समिति करेगी।