बीकानेर। आमजन को उपदेश देने से पहले समस्त सरकारी भवन मच्छरों के लार्वा से मुक्त होने चाहिए अन्यथा एंटी लार्वा गतिविधियों के प्रति आमजन प्रेरित नहीं हो पाते। सभी चिकित्सकों को निर्देश देते हुए जिला कलेक्टर कुमार पाल गौतम ने बारिश के मौसम में मच्छरों के सक्रिय होने से पहले विभाग को सक्रिय होने की हिदायत दे डाली।

उन्होंने ग्रामीण स्तर तक डेंगू-मलेरिया की रोकथाम व उपचार की माकूल व्यवस्था करने व एंटी लार्वा गतिविधियों के सघन अभियान जारी रखने के निर्देश दिए। नगर निगम के साथ मिलकर विशेष समिति बनाने के निर्देश दिए जो शहर में बीमारियों के पीछे बड़े कारण कचरे और गंदगी के चिन्हीकरण और स्वच्छता का कार्य देखेंगे। पानी के अधिकाधिक सैंपलिंग करने व आमजन को जागरूक करने की बात कही।

उन्होंने मीजल्स-रुबैला टीकाकरण अभियान की तैयारियों की गहराई से समीक्षा कर शत प्रतिशत लक्षित बच्चों के टीकाकरण के लिए कमर कसने को कहा। कलेक्टर ने अभियान के माइक्रोप्लान में हो रही देरी को लेकर कई चिकित्साधिकारियों को आड़े हाथो भी लिया। उन्होंने सख्त शब्दों में कह दिया कि अभियान में किसी प्रकार की कोताही बरतने वाले को बक्शा नहीं जाएगा।

उन्होंने राज्य सरकार की फ्लैगशिप नि:शुल्क दवा योजना के रहते भी बाहर से दवा मंगवाने को अतिगंभीर मानते हुए ऐसी गलती ना करने की सलाह दी। सीएमएचओ डॉ देवेन्द्र चौधरी ने विभाग की विभिन्न योजनाओं व कार्यक्रमों की प्रगति रिपोर्ट सदन के समक्ष रखी। बैठक में डॉ. रमेश गुप्ता, डॉ योगेन्द्र तनेजा, डॉ. नवल किशोर गुप्ता, डॉ मनीषा मण्डल, डीपीएम सुशील कुमार, फिरोज खान सहित समस्त बीसीएमओ, बीपीएम व चिकित्साधिकारी मौजूद रहे।