डूंगरपुर। आमतौर पर थानों में चोर-बदमाश की धरपकड़ की बातें, मुजरिमों को हड़काने की आवाज गूंजती रहती हो। कई जगह तो गाली-गलौज तक आम बात होती है। डूंगरपुर के कोतवाली थाने का सीन गुरुवार को बदला हुआ था। यहां मंगल गीत गाए जा रहे थे, बधाइयों का दौर चल रहा था। लोगों ने जानकारी की तो सुखद समाचार मिला। महिला कांस्टेबल की शादी 30 अप्रैल को होने वाली है। लॉकडाउन के कारण उसे हल्दी में जाने की छुट्‌टी नहीं मिली। ऐसे में थाने के स्टाफ ने ही परिवार की तरह डूंगरपुर के कोतवाली में हल्दी की रस्म अदा की। मंगल गीत गाए। इसके बाद उसकी छुट्‌टी भी स्वीकृत हो गई है।

शुभ मुहूर्त में रस्म

राेत शहर से 20 किमी दूर हिराता गांव की रहने वाली आशा बतौर कांस्टेबल कोतवाली में तैनात है। बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच उसकी ड्यूटी लॉकडाउन में लग गई। फर्ज के आगे उसने शादी को नहीं आने दिया।थानाधिकारी दिलीपदान ने बताया कि गुरुवार से उसकी छुट्‌टी मंजूर हो गई है। वह अपने घर के लिए रवाना हो गई। उसकी शादी कोटाणा के माथुगामडा में होने वाली है। आशा को सबने बधाई देकर विदा थाने से विदाई दी।