बीकानेर में लूट, फायरिंग, चोरी की घटनाओं पर रोक नहीं लग पा रही है। खासकर नोखा में चोरों ने ऐसा डेरा डाला हुआ है कि एक खुलासा होता नहीं कि दूसरी चोरी सामने आ जाती है। पिछले दिनों मुकाम धाम में चोरी का राज खुलने के बाद अब एक ही रात में पांच जगह चोरों ने हाथ साफ किया है। लाखों रुपए के जेवरात के साथ तीन मोटर साइकिल भी चोरी हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार सुबह पुलिस के पास एक चोरी की सूचना आई थी। पुलिस वहां पहुंचती इससे पहले एक के बाद एक कॉल आते गए और चोरी के मामले बढ़ते गए। रविवार दोपहर तक छह जगह चोरी का पता चल चुका है, जबकि नए मामले सामने आने की आशंका बनी हुई है। एक जगह लगे सीसीटीवी कैमरे से पता चला है कि पांच लोगों के एक गिरोह ने इन चोरियों को अंजाम दिया है।
यहां हुई है चोरी
नोखा की भगत सिंह कॉलोनी में प्रेमचंद दावा के बंद मकान में चोरी हो गई है। दावा पिछले दिनों अपने गांव कुंभा सरिया गए हुए थे। यहां मकान में उनके पुत्र व पुत्री रहती थी, परंतु वह भी शनिवार को अपने रिश्तेदारों के यहां थे। रात में चोरों ने उनके घर में रखा हुआ सामान चोरी कर लिया। पड़ोस में लगे सीसीटीवी कैमरे में पांच व्यक्तियों के फुटेज नजर आ रहे हैं। पुलिस अभी इस मामले की तफ्तीश ही कर रही थी कि बाबा छोटू नाथ नगर में स्थित मनोहर लाल फौजी, और आरकेपुरम क्षेत्र के मदन प्रजापत के घर से मोटर साइकिल चोरी की सूचना मिली। इनके घर के आगे खड़ी मोटर साइकिल चोर ले गए। इस क्षेत्र में रहने वाले बुधाराम कड़ेल के घर से मोटर साइकिल के साथ जेवरात भी चोरी हो गए। जेवरात कितने रुपए के थे, यह अभी स्पष्ट नहीं हुआ है। स्टेडियम के पीछे राजेंद्र सिंह राजपुराेहित के बंद घर में भी चोरी का प्रयास किया लेकिन वहां कुछ नहीं मिला। घटना का पता चलने पर सीओ नेम सिंह थानाधिकारी अरविन्द सिंह ने सभी घरों पर पहुंचकर रिपोर्ट ली।