बीकानेर/ केन्द्रीय मंत्री श्री अर्जुनराम मेघवाल विभिन्न गांवों में प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत बनी नवनिर्मित सड़कों का शिलान्यास किया।  केन्द्रीय मंत्री श्री अर्जुनराम मेघवाल सबसे पहले जेगला पहुंचे जहां पर देशनोक के जांगलू और भामटसर से जेगला वाया मान्याणा की सड़क का शिलान्यास किया इसके उपरान्त मोरखाणा में भामटसर से काकडा वाया सुरपुरा, सिंजगुरू, मोरखाणा, सिंधु, बेरासर सड़क का भी शिलान्यास किया।  इसके बाद केन्द्रीय मंत्री श्री अर्जुनराम मेघवाल उड़सर पहुंचे जहां पर उड़सर केम्प से मैनसर सड़क कर शिलान्यास किया।  केन्द्रीय मंत्री श्री अर्जुनराम मेघवाल द्वारा बापेउ और बाडेला में हाल ही में बापेउ-कल्याणसर-राणासर रोड़ तथा बाडेला-बरंजांगसर-जाखासर की सड़कों का भी किया गया।  इस दौरान केन्द्रीय मंत्री श्री अर्जुनराम मेघवाल द्वारा बाडेला में रा.उ.मा.वि. में सी.एस.आर. फण्ड द्वारा बनाये गये नवनिर्मित कक्षा कक्ष का भी शिलान्यास किया गया।  कार्यक्रम मे ंनोखा विधायक श्री बिहारीलाल विशनोई, श्रीडूंगरगढ विधायक श्री गिरधरी लाल महिया, जिला प्रमुख श्री मोडाराम मेघवाल, पांचू प्रधान श्रीमती मैना देवी, भाजपा नेता श्री गुमान सिंह राजपुरोहित, नोखा प्रधान प्रतिनिधि श्रीराम तर्ड, अधीक्षण अभियन्ता पीडब्ल्यूडी श्री डी.पी.सोनी, श्री महावीर सिंह चारण, डाॅ. बेगाराम बाना, सरपंचगण एवं बडी संख्या में पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।