गजनेर ग्राम पंचायत के मोडिया मानसर गांव के पास गोचर भूमि में अवैध ग्रेवल सड़क हटाने व गोचर की पैमाइश की मांग को लेकर सैंतीसवें दिन भी धरना जारी रहा गजनेर सरपंच गीता कुम्हार ने बताया कि जब तक प्रशासन द्वारा गोचर भूमि में महिंद्रा कंपनी द्वारा बनाई गई अवैध ग्रेवल सड़क को तोड़ने व गोचर की पैमाइश नही की जाती तब तक धरना जारी रहेगा गजनेर सरपंच प्रतिनिधि जेठाराम कुम्हार ने कहा दिनांक 30.12.2020 को ग्राम पँचायत गजनेर द्वारा गोचर पैमाइश का ऑनलाइन आवेदन करने के बाद भी आज तक गोचर पैमाइश का आदेश नही दिया जा रहा है आखिर प्रशासन की ऐसी क्या मजबूरी है जो गोचर पैमाइश में आड़े आ रही है और दिनांक 18.12.2020 को उपखण्ड अधिकारी कोलायत ने गोचर भूमि को अराजीराज भूमि बता कर स्टे दिया और सुनवाई की तारीख 21 जनवरी 2021 दी फिर सुनवाई की तारीख बढ़ाकर 28 जनवरी 2021 दी है जो सरासर गलत है धरना स्थल तेजसिंह,बहादुरसिंह,रूपाराम ओड ,कन्हैयालाल सुथार,नंदकिशोर जोशी,हीरालाल कुम्हार,पोकरलाल ओड़,सोहनलाल भार्गव,भैराराम टाक,मांगीलाल ओड,चुन्नीलाल कुम्हार,दीनदयाल,रामचन्द्र कुम्हार,विष्णु,लक्मन,ओमप्रकाश सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे