लूणकरणसर,(राय सिंह राव)एक और जहां कोरोना महामारी के चलते केंद्र सरकार व राज्य सरकार ने लॉकडाउन कर रखा है और कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए लॉकडाउन को आगे बढ़ाने पर भी केंद्र सरकार द्वारा राज्य सरकारों से विचार विमर्श किया जा रहा है ।वहीं आमजन की परेशानियों को मध्य नजर रखते हुए सरकार ने कुछ राहत प्रदान की है।इसी के चलते कस्बे में सोमवार को लॉक डाउन नियमों की अवहेलना होती दिखाई दी।

कस्बे मैं आमजन को राहत देने के लिए दुकानदारों को कुछ राहत प्रदान की गई व सोशल डिस्टेंस,मास्क लगाना व अन्य नियमों की सख्ती से पालना के भी निर्देश सरकार द्वारा दिए गए,लेकिन इन निर्देशों की सोमवार को कस्बे के मेन बाजार, अनाज मंडी आदि जगहों पर सरेआम धज्जियां उड़ाई गई। अनाज मंडी जहां व्यापारियों,किसान,पल्लेदारों में सोशल डिस्टेंस व मास्क लगाने की अनिवार्यता की अवहेलना सरेआम की गई वहीं मेन बाजार में भी किराना व्यापारियों द्वारा सोशल डिस्टेंस को ताक पर रखते हुए नियमों की धज्जियां उड़ाई गई। बाजार में आमजन की सोमवार को खूब भीड़ रही।