बीकानेर । एसीएम फास्ट ट्रैक कोर्ट, बीकानेर में कार्यरत बालकिशन ओझा को लापता हुए एक साल हो चुका है। मगर, अब तक उनका कोई पता नहीं चला। इस कारण उनके परिजन काफी परेशानी में है। बाल किशन के बेटे शिव शंकर ओझा ने बताया कि उन्होंने अपने पिता को राज्य के विभिन्न जिलों के साथ ही अन्य राज्यों में भी ढूंढ़ा। पुलिस को भी साथ ले गए। मगर, अब तक उनका कोई पता नहीं चला। वे 12 दिसंबर, 2018 को बारह गुवाड़ चौक स्थित अपने घर से ऑफिस गए थे। ऑफिस में उनके जाने की सीसीटीवी फुटेज तो मिली गई मगर उनके बाहर निकलने की फुटेज नहीं मिली। यह सवाल आज भी अपनी जगह खड़ा है कि वे ऑफिस से किस रास्ते से और कब निकले। पुलिस को इसका जवाब ढूंढना चाहिए था। इस मामले की गुमशुदगी सदर थाने में भी दर्ज है। शिवशंकर ने बताया कि उनके पिता की सूचना देने वालों को एक लाख रुपए का इनाम दिया जाएगा।