कनिष्ठ सहायक 9500 रूपये की रिश्वत लेता धरा गया

बीकानेर। प्रदेश में भ्रष्टाचारियों पर शिकंजा कसते हुए चल रही कार्यवाही के तहत आज फिर बीकानेर में एक घूसखोर कार्मिक को एसीबी ने दबोचा। जानकारी के अनुसार रजिस्ट्रार सहकारी समिति का कनिष्ठ सहायक ट्रैप विजयपाल सिंह राजपूत को 9500 रूपये की रिश्वत लेते उसी के कार्यालय में रंगे हाथों गिरफ्तार किया। एसीबी के एडशिनल एसपी रजनीश पूनिया के निर्देशन में हुई इस कार्यवाही में पुलिस निरीक्षक दिलीप कुमार खत्री ने आरोपी की पहनी पेन्ट की पीछे की बांयी जेब से रिश्वत की राशि बरामद की। पूनिया ने बताया कि आरोपी ने नोखा के 19 सरकारी स्कूलों का मनकी उड़ान फाऊण्डेशन रावतसर के मार्फत करवाये जा रहे स्कूल प्रबंध समिति व स्कूल विकास प्रबंधन समिति रजिस्ट्रेशन कार्य में मदद की एवज में यह रिश्वत मांगी। इस कार्यवाही में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो स्पेशल यूनिट की टीम के निरीक्षक अनिल कुमार,पुलिस निरीक्षक आनंद कुमार,हैड कानि बजरंग सिंह,मंगतूराम,राजेश कुमार,प्रेमचंद,कानि राजेन्द्र सिंह व योगेन्द्र सिंह शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *