बीकानेर। ईसीबी कॉलेज नाम हमेशा से ही विवादों में रहा है हर बार कोई ना कोई नया मुद्दा सामना आता ही है कभी कर्मचारियों को बाहर का रास्ता तो कभी घोटालों में इस बार मामला आया है कि कॉलेज ने अब तक अपने कर्मचारियों को वेतन तक नहीं दिया है। सूत्रों से खबर मिली है कि कॉलेज के पास अपने कर्मचारियों को देने के लिए रुपये ही नहीं है जब चालू सत्र के दो महिने ही निकले है। एडिमिशन के रुपये कहां गये जबकि एडिमिशन के 5 करोड़ के आसपास रुपये एकत्रित होते है।
फिर घोटले की बू
कॉलेज में रुपये नहीं होना एक बार फिर कोई बड़ा घोटाना सामने आ सकता है हद तो अब हो गई कि कर्मचारियों को सैलरी तक देने के पैसे नहीं है।
स्टाफ बार सैलरी की कर रहा है मांग
जबकि कर्मचारियों ने कॉलेज प्रचार्य को सैलरी के लिए बार बार कह दिया है त्यौहार को देखते हुए जहां पहले सैलरी मिलनी चाहिए वह पर अभी तक कुछ भी नहीं मिलने से कर्मचारियों में भारी रोष है दुख भी है कि उनके बच्चों के सपने कैसे पूरेे होंगे।