देवेन्द्र वाणी न्यूज़, बीकानेर। राजस्थान में मौसम विभाग ने प्रदेश के 7 जिलों में भारी बारिश होने का येलो अलर्ट जारी किया है। 7 जुलाई को पश्चिमी राजस्थान के जालौर, जोधपुर, नागौर, पाली के अलावा कोटा, करौली, झालावाड़, चित्तौड़गढ़, बूंदी, भीलवाड़ा में भारी बारिश का अलर्ट है। जबकि 8 जुलाई को डूंगरपुर, सिरोही, उदयपुर, जालोर, जैसलमेर, बीकानेर और बाड़मेर के एरिया में कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है। राजस्थान में फिर से मानसू सक्रिय होने पर जयपुर, अजमेर, भरतपुर, उदयपुर संभाग के कई जिलों में 2 से लेकर 4 इंच तक बरसात हुई।
गर्मी से मिली राहत
दूसरे चरण का मानसून सक्रिय होने से बारिश के साथ चली तेज हवाओं से उमस-गर्मी से परेशान लोगों को राहत मिली। इससे पश्चिमी राजस्थान के जिलों में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से नीचे आ गया। इसके बाद प्रदेश के पश्चिमी राजस्थान के इलाकों में बारिश का दौर चला। इसके साथ ही जयपुर में भी दोपहर डेढ़ बजे बाद अचानक मौसम बदला और बारिश शुरू हुई।इसके अलावा प्रदेश के बीकानेर और जोधपुर में शाम को हुई बारिश से लोगों को गर्मी व उमस से राहत मिली।बीकानेर में करीब 1 घंटे तक बीकानेर शहर में बारिश से सड़कों पर पानी भर गया। बीकानेर शहर के अलावा गंगाशहर, भीनाशहर और आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में भी काफी तेज बारिश हुई है।