बीकानेर। श्रीडूंगरगढ़ कस्बे के एक युवक को अपने रिश्तेदारी में एक शादी में जाना उसे इतना महंगा पड़ गया कि जब मैरिज पैलेस के बाहर से उसकी बाइक चोरी हो गई। कस्बे के निवासी ओर तुलसी हॉस्पिटल में संविदा कर्मी कपिल दर्जी ने बताया कि वह रविवार रात को शादी में शामिल होने के लिए रतनगढ़ गया था। रतनगढ़ में पोदार पैलेस में शादी थी और वह पैलेस के बाहर अपनी हीरो एचएफ डीलक्स लाल और काले रंग की बाइक खड़ी कर अंदर गया था। इस दौरान रात को 12 बजे से 1 बजे के बीच मे अज्ञात चोरों ने उसकी बाइक को वहां से चुरा लिया। इस सम्बंध में रतनगढ़ पुलिस को भी रात को ही सूचना दी गई लेकिन अभी तक चोरों का कोई सुराग नही लगा है। पुलिस घंटाघर रोड पर लगे सीसीटीवी कैमरों की सहायता से चोरों की पहचान करने में जुटी है। विदित रहे कि इन दिनों पूरे क्षेत्र में बाइक चोरों के कई गिरोह सक्रिय हैं जो बाइक चुरा कर यही के ग्रामीण इलाकों में ओने-पौने दामो पर बाइक बेच देते हैं। ग्रामीण परिवेश के लोग भी इस संबंध में ज्यादा जानकारी नही कर पाते और इन चोरों से बाइक खरीद कर अनजाने में ही अपराध में शामिल हो जाते हैं। गत दिनों बीकानेर में पकड़े गए चोरों से पुलिया ने 70 बाइक जब्त की थी और करीब 80 बाइक उन चोरों ने बेचना स्वीकार किया था। अब पुलिस उन सभी खरीददारों के घर पहुंच कर बाइक बरामद कर रही है। ऐसे टाइम्स के सभी पाठकों से जागरूक होने के अपील पुलिस प्रसाशन कर रहा है। आप भी गांवो में बिना नम्बर की बाइक बेचने का प्रयास करने वालो कि शिकायत पुलिस को कर सकते हैं। आप सभी भी देखें कि रविवार रात रतनगढ़ से चोरी हुई बाइक के फोटो और कही दिखे तो पहचान करने का प्रयास करे।