बीकानेर। महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय में गोल्ड मेडलिस्ट सुमन स्वामी को आज एक दिन का कुलपति बनाया गया। यह निर्णय शिक्षा को बढ़ावा देने में महिलाओ की महत्वता को समझते हुवे स्वयं कुलपति ने सुमन के नाम का निर्णय किया था व इसकी स्वीकृति बाबत राज्यपाल व कुलाधिपति कलराज मिश्र को इस संबंध में प्रस्ताव भेजा था। जिसकी स्वीकृति महिला दिवस पर 1 दिन की कुलपति बनाने की स्वीकृति मिली और इस पर आज सुमन स्वामी ने एक दिन का कुलपति का पदभार संभाल कर कई निर्णय लिए कई तरह की फाइलों का निपटारा भी किया। हालांकि जिस तरह की तैयारी इस आयोजन को लेकर की गई थी, वैसा नहीं हो पाया। कारण था पूर्व राज्यपाल अंशुमान सिंह का निधन। पहले एक दिन की कुलपति सुमन स्वामी के स्वागत में काफी कार्यक्रम होने थे, उन्हें एक एक अनुभाग में जाकर निरीक्षण करना था। लेकिन अंशुमान सिंह के निधन के कारण कार्यक्रम को काफी छोटा कर दिया गया। वो कुलपति आवास पहुंची, जहां से कुलपति की कार में ही विश्वविद्यालय में कुलपति सचिवालय आई। यहां उनका सामान्य रूप से स्वागत किया गया।

बाद में कुलपति के रूप में पत्रकारों से बातचीत करते हुए सुमन ने कहा कि इस तरह के निर्णय से महिलाओं में पढ़ने की ललक बढ़ेगी। कुलपति स्वामी ने विश्वविद्यालय के माध्यम से महिला शिक्षा को बढ़ावा देने और जागरुकता बढ़ाने की आवश्यकता जताई। विश्वविद्यालय के कुलपति विनोद कुमार ने कहा कि महिलाओं को स्वयं आगे आना होगा। शिक्षा इसका सबसे बड़ा माध्यम है।