घर में घुसकर मां बेटी के साथ मारपीट, बेटी के साथ की अश्लील हरकत

घर में घुसकर मां बेटी के साथ मारपीट, बेटी के साथ की अश्लील हरकत
बीकानेर। कुछ व्यक्तियों द्वारा घर में घुसकर मां व बेटी के साथ मारपीट कर बेटी के कपड़े फाडऩे का मामला सामने आया है। मामला पांचू थाना के कुदसू का है। परिवादिया पप्पूदेवी ने पुलिस को बताया है कि ररिवार सुबह वह व उसकी पुत्री घर में थे तभी आरोपियों ने घर में पत्थर फेंकने शुरू कर दिए। इसके बाद सभी आरोपी अनाधिकृ त रूप से घर में घुस आए। उसने बताया कि आरोपी मुझपे व मेरी पुत्री रामकौशल्या पर वार करने लगे। तथा सुरेन्द्र ने मेरी पुत्री के बदनीयति से कपड़े फाड़े।
परिवादिया ने नामजद मामला दर्ज करवाते हुए बताया है कि हमले में हम दोनों के सिर, कमर, हाथ पैर आदि स्थानों पर गंभीर चोटें आई है। वहीं उसने बताया है कि आरोपी उसकी बेटी के गले में पहना सोने का फूलड़ा भी तोड़कर ले गए। बताया जा रहा है कि आरोपियों के पास लाठी, कुल्हाड़ी व पत्थर थे, वहीं आरोपियों ने मामला दर्ज करवाने पर जान से मारने की धमकी भी दी है। पुलिस ने चारों आरोपियों ख्यालीराम, जगदीश, प्रहलाद, सुरेन्द्र, शारदा व कमला के खिलाफ भादस 1860 अधिनियम की धारा 452, 354, 382, 143, 323 व 341 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामले की जांच पांंचाराम विश्रोई को सौंपी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *