बीकानेर। गैस टेंकर पलटने के कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाए हैं। चालक नशे में था या कोई सामने आया था यह अभी तक रहस्य बना हुआ है। चूंकि घटना स्थल पर किसी अन्य वाहन के सामने आने जैसे कोई साक्ष्य भी नहीं पाए गए हैं। तो प्रशासन द्वारा चालक का मेडिकल करवाकर यह पता लगाने की कोशिश भी नहीं की गई है कि क्या चालक ने शराब पी रखी थी। पुलिस का कहना है कि मेडिकल करवाने की आवश्यकता ही नहीं थी। विदित रहे कि रात दो बजे पलटे इस गैस टेंकर में अगर आग लगती तो कई किलोमीटर तक के क्षेत्र में तबाही हो सकती थी। टेंकर में 18 टन गैस होना बताया जा रहा है। एक अनुमान के अनुसार अगर गैस रिसाव होता है तो उसका असर चारों तरफ के अधिकतम सोलह किलोमीटर क्षेत्र पर पड़ता है। बता दें कि पेट्रोल पंप से महज कुछ कदमों की दूरी पर यह गैस टेंकर पलटा था, जिसके पास में लगभग 150 गायों वाली गौशाला, महज कुछ कदमों की दूरी पर कोठारी हॉस्पीटल व पूरा भरा रिहायशी इलाका भी चारों तरफ फैला हुआ है।