देवेन्द्रवाणी न्यूज़, बीकानेर। डॉक्टर लियाकत अली गौरी प्रभारी  जेरियाट्री चिकित्सा अस्पताल, औषध विभाग के वरिष्ठ प्राध्यापक, पूर्व अपर प्राचार्य प्रथम तथा एचओडी मेडिसीन डॉक्टर संजय कोचर  ने शनिवार को  फीता काटकर स्पेशलिस्ट सर्विसेज एंड डे केयर सर्विसेज का उद्घाटन किया ।
जेरियाट्रीक चिकित्सा अस्पताल में डेंटिस्ट, आंखों, ऑर्थोपेडिक, जनरल मेडिसिन  की नियमित सेवाएं चालू हो गई है। डाॅक्टर  गौरी ने बताया कि हर मंगलवार को ओथोपेडिक्स, बुधवार को डेंटिस्ट, गुरुवार को नेत्र रोग विशेषज्ञ दोपहर 11 से 12 बजे और फिजिशियन की सुविधा रोजाना 10 से 12 बजे उपलब्ध होगी। साथ की डे केयर सेवाएं सर्दियों में 9 से 3 बजे और गर्मियों में 8 से 2 बजे तक उपलब्ध होंगी।
इस अवसर पर डॉ परवेज समेजा, डॉ कुलदीप सैनी , डॉक्टर सुभाष, डॉ आत्मा राम, डॉ रविदत्त व रेजिडेंट डॉक्टर्स, नर्सिंग स्टाफ उपस्थित थे।
इस दौरान जेरियाटिक हॉस्पिटल इंचार्ज डॉक्टर लियाकत अली गौरी ने बताया कि नए रेजिडेंट डॉक्टर्स और नर्सिंग स्टाफ उपलब्ध होने पर इस व्यवस्था को और बढ़ाया जाएगा।