राजस्थान पशुधन सहायक-2022 की शनिवार को जयपुर में होने वाली भर्ती परीक्षा का पेपर नागौर से लीक करने की योजना थी। इसी आरोप में नकल गिरोह के 2 जनों को पुलिस ने डिटेन कर लिया है। वहीं इस गिरोह के मेन सरगना और 3-4 दूसरे साथियों की तलाश में पुलिस टीम जगह-जगह दबिश दे रही है। डिटेन किये गए दोनों आरोपियों से पुलिस कड़ाई से पूछताछ कर रही है। शनिवार दोपहर बाद नागौर पुलिस इस नकल गिरोह को लेकर बड़ा खुलासा कर सकती है।नागौर ASP राजेश मीणा ने बताया कि पशुधन सहायक भर्ती परीक्षा 2022 का पेपर शनिवार को जयपुर में हैं। इसी के चलते सभी जगह पुलिस की ओर से चौकसी बरती जा रही थी। नागौर पुलिस को सूचना मिली कि दो जने पेपर लीक या पेपर के लेन-देन की फिराक में घूम रहे हैं। इस जानकारी पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और वहां से दोनों को राउण्ड अप कर लिया गया। ASP मीणा ने बताया ये दोनों पेपर आउट करने की योजनाओं में लगे हुए थे, लेकिन इससे पहले ही इनको पुलिस की सक्रियता की वजह से दबोच लिया। पुलिस के अनुसार ये दोनों कोचिंग तथा लाइब्रेरी में पढ़ने वालों को टारगेट कर उनको किसी भी तरह से पेपर मुहैया करवाने की बातें और योजना में लगे हुए थे। इन दोनों के कब्जे से पुलिस को कुछ ऐसा मेटेरियल भी मिला हैं जिनके आधार पर पुलिस को शक इन पर गहरा गया है। हालांकि इस गिरोह का सरगना और कुछ साथी अभी फरार है, जिनकी तलाश में पुलिस की टीमें जुट गई हैं। जल्द ही पुलिस को मामले में बड़ी सफलता मिल सकती है।