नागौर, नागौर शहर में गुरुवार देर रात एक मोबाइल शॉप से हुई 6.50 लाख रुपए की चोरी का कोतवाली पुलिस ने महज 6 घंटे बाद ही खुलासा कर दिया है। कोतवाली पुलिस ने चोर को गिरफ्तार करते हुए उसके कब्जे से चोरी किये गए 6.50 लाख रुपए, मोबाइल शॉप के CCTV कैमरों का DVR और शॉप के ताले तोड़ने में काम में लिया गया लोहे का सरिया भी बरामद कर लिया है। फिलहाल गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ की जा रही है। नागौर CO विनोद सीपा ने बताया की शुक्रवार सुबह शहर के दिल्ली दरवाजा स्थित गौतम इलेक्ट्रिक्स नाम की मोबाइल शॉप में चोरी की सूचना मिली थी। मौके पर पहुंचे तो शॉप मालिक कैलाश पुत्र मनोहर वैषणव (42) ने बताया, उसकी शॉप के रात में किसी ने ताले तोड़ दिए और शॉप में रखे 6.50 लाख रुपए नकद व शॉप के CCTV कैमरों का DVR चोरी कर लिया। इस पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई। पड़ताल में आस-पास की CCTV फुटेज में मुंह पर कपड़ा बांधे एक संदिग्ध युवक दिखाई दिया। मुखबिर के जरिये संदिग्ध युवक की शिनाख्त नदीम पुत्र नानू खान (19) निवासी नागौर के रूप में हो गई। तुरंत दबिश देकर नदीम को पकड़ा गया। हिरासत एम् लेकर पूछताछ की तो उसने चोरी करना कबूल कर लिया। उसके पास से चोरी किये गए 6.50 लाख रुपए, मोबाइल शॉप के CCTV कैमरों का DVR और शॉप के ताले तोड़ने में काम में लिया गया लोहे का सरिया भी बरामद कर लिया गया। पूर्व में नदीम के इसी मोबाइल शॉप में कर्मचारी होने का खुलासा भी हुआ है। फिलहाल नदीम को गिरफ्तार कर लिया गया है।