नोखा नगरपालिका अध्यक्ष नारायण झवँर सहित एक दर्जन युवक राष्ट्रीय राजमार्ग 89 के नवीनीकरण और बाईपास कार्य शुरू करवाने की मांग को लेकर कल सुबह से आमरण अनशन पर बैठे हैं। आज लगातार दूसरे दिन भी आमरण अनशन जारी है।

आंदोलनकारियों के स्वास्थ्य परीक्षण करने के लिए नोखा के मांगीलाल बागड़ी अस्पताल से चिकित्सकों की एक टीम धरना स्थल पर पहुंची जहाँ उन्होंने सभी लोगों के खून सहित अन्य सैंपल लिए। चिकित्सा अधिकारी जयनारायण विश्नोई ने बताया धरना स्थल पर जांच करने के बाद तीन युवकों की स्वास्थ्य में गिरावट दर्ज की गई। आंदोलन करने वालों के सैंपल लेकर अस्पताल में भर्ती होने की सलाह दी गई लेकिन धरना देने वाले नहीं माने। इस मामले की जानकारी उपखंड अधिकारी रमेश को दे दी गई है।


आमरण अनशन होने की शुरू होने की जानकारी मिलने के बाद सड़क निर्माण विभाग के आला अधिकारी अभियंता पीके सोनी रविवार शाम उपखंड अधिकारी रमेश देव, तहसीलदार द्वारकाप्रसाद शर्मा के साथ आमरण अनशन स्थल पर पहुंचे। अधिकारियों और वहाँ मौजूद सभी लोगों से वार्ता शुरू करने के बाद सड़क निर्माण विभाग के अधिकारियों द्वारा किसी प्रकार का ठोस आश्वासन नहीं दिया गया जिसके कारण बातचीत का कोई नतीजा नहीं निकला।


परचून व्यपारीयों ने दिया चेयरमैन नारायण जी झवर को समर्थन ।परचून व्यपारी के समर्थक एसडीएम कार्यालय पहुंचे ओर उपखंड अधिकारी रमेश देव को ज्ञापन सौंपा जहां पर चेयरमैन नारायण झवर ने हाईवे रोड को दुरुस्त किए जाने की मांग को लेकर आमरण अनशन पर बैठे हैं। परचून व्यपारीयों ने तहे दिल से झवर का समर्थन किया परचून व्यपारीयों ने सम्बंधित विभाग से आग्रह किया कि इस सड़क के दुरुस्ती करण कार्य को तुरंत शुरू करवाया जाये।