ऊर्जा मंत्री ने बीठनाेक में निर्माणाधीन ओवर हेड टैंक का किया निरीक्षण

बीकानेर । ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने शनिवार को बज्जू उपखण्ड के बीठनोक गांव में जल जीवन मिशन के तहत निर्माणाधीन ओवर हैड टैंक (उच्च जलाशय) का निरीक्षण किया और निर्माण से जुड़े सभी कार्य शीघ्र पूरे करने के निर्देश दिए। ऊर्जा मंत्री भाटी ने बताया कि जल जीवन मिशन के तहत बीठनोक व गांव करणपुरा में 850 घरों में टेप युक्त पानी का कनेक्शन दिया जायेगा। उन्होंने बताया कि इस स्कीम पर 3 करोड़ 26 लाख रुपये खर्च करते हुए 4 लाख लीटर क्षमता का ओवर हैड का निर्माण किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि स्कीम के अन्तर्गत 21.6 किलोमीटर पाइप लाइन डाली जायेगी और यहीं पर 10 हजार किलोलीटर क्षमता की डिग्गी का निर्माण किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि शुद्ध पेयजल उपभोक्ता को मिले, इसके लिए 70 हजार किलोलीटर पानी का प्रति घन्टा शुद्धिकरण होगा | उन्होंने जलदाय विभाग के अधिशाषी अभियंता नफीस को जल जीवन मिशन से जुड़े कार्य सर्वोच्च प्राथमिकता से करने के निर्देश दिए। ऊर्जा मंत्री ने कहा कि कोलायत विधानसभा क्षेत्र का सर्वांगीण विकास करवाना उनकी प्राथमिकता में है। क्षेत्र में पानी, बिजली, स्वास्थ्य, शिक्षा आदि क्षेत्र के विकास में धन की कमी आड़े नहीं आने दी जायेगी। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने शुद्ध पेयजल व स्वास्थ्य सेवाओं के सुधार पर विशेष ध्यान दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *