बीकानेर।एक ओर तो मन मुताबिक भाव न मिलना और दूसरी ओर मौसम की मार के चलते मंडी में पड़ी मूंगफली का बारिश में भीगना जाने से किसान मायूस है। जिसको लेकर मंडी प्रशासन को कोसने के सिवाय कोई दूसरा उपचार नहीं। जी हां बीकानेर अनाज मंडी में इन दिनों किसानों के कुछ ऐसे ही हालात है। जहां शुक्रवार रात हुई बारिश से अनाज मंडी में किसानों की खुले में पड़ी मूंगफली पानी में तैरती नजर आई।

इससे किसानों को भारी नुकसान हुआ है। हजारों बोरी मूंगफली बेचने के लिए किसान मंडी में लेकर आए हुए है। बारिश से बचाव के लिए किसानों ने तिरपाल से मूंगफली को ढक कर बचाने का प्रयास किया लेकिन मंडी की सड़कों पर पानी भरने से उनकी मूंगफली पानी के साथ बह गई। किसानों की आंखों के सामने उनके खून-पसीने की कमाई पर अरमान फिर गये। किसानों का कहना है कि इससे कम से कम पांच हजार बोरी मूंगफली का नुकसान हुआ है। वहां भी मूंगफली की आवक अधिक होने के कारण खरीदार भी मनमर्जी के भावों से मूंगफली खरीद रहे हैं। जिससे किसानों को नुकसान उठाना पड़ रहा है।