नागौर, RPF हेड कॉन्स्टेबल दो बुजुर्गों का रेलवे स्टेशन पर सोना इतना नागवार गुजरा कि उसने दोनों को लात-घूंसे मारे और गालियां दी। घटना का एक वीडियो भी सामने आया है। वीडियो नागौर के मकराना रेलवे स्टेशन का है। RPF हेड कॉन्स्टेबल रामप्रताप स्टेशन पर सो रहे दो बुजुर्गों पर बेरहमी से लात-घूंसे बरसा रहा है और गालियां दे रहा है। जिन बुजुर्गों की पिटाई की, उनमें से एक का शव रेलवे स्टेशन के मुसाफिर खाने में मिला है। मौत के बाद मामले ने तूल पकड़ लिया है। हालांकि अधिकारी यह दावा कर रहे हैं कि मौत से पिटाई का कोई लेना-देना नहीं है।

वीडियो करीब 2 -3 दिन पुराना बताया जा रहा है। मकराना रेलवे स्टेशन पर दो बुजुर्ग सो रहे थे। तभी RPF हेड ​​​​​​​कॉन्स्टेबल रामप्रताप आया और साेते हुए बुजुर्गों को पीटने लगा। लात-घूंसे मारने लगा। हेड कॉन्स्टेबल लगातार इनके मुंह पर लात मारता रहा। वहां मौजूद कुछ लोगों ने रोकने की भी कोशिश की लेकिन हेड काॅन्स्टेबल नहीं माना। लोगों ने टाेका भी कि इतना मारेंगे तो यह मर जाएंगे। इसके बाद भी हेड ​​​​​​​​​​​​​​​​​​​​​कॉन्स्टेबल गालियां देते हुए मुंह पर लात और घूंसे मारता रहा। इसके बाद घसीटते हुए उन्हें स्टेशन के बाहर कर दिया।

वीडियो पर चुप्पी, मामला दबाने में लगे अधिकारी
GRP रीडर किशन सिंह ने बताया कि मकराना रेलवे स्टेशन के मुसाफिर खाने मे एक बुजुर्ग भिखारी का शव मिला है। प्रारंभिक जांच में मृतक की पहचान अब्दुल अजीज के तौर पर हुई है। परिजनों का पता लगाकर पोस्टमार्टम के प्रयास किये जा रहे हैं। GRP रीडर किशन सिंह से मारपीट के बारे में पूछा गया बोले- मुझे मामले की जानकारी नहीं है। वहीं GRP के जोधपुर सीओ प्रेमसिंह राजपुरोहित ने बताया कि वीडियो में दिख रहा RPF हेड कॉन्स्टेबल है। वीडियो 2-3 दिन पुराना है। अभी इस घटना की जांच की जा रही है।