बीकानेर। शिक्षा मंत्री डॉ. बी. डी. कल्ला ने शुक्रवार को पवनपुरी स्थित आवास पर युवा लेखक गिरिराज पारीक द्वारा लिखित हिंदी काव्य संग्रह ‘मैं चलता रहा’ पुस्तक का विमोचन किया।
इस अवसर पर शिक्षा मंत्री डॉ. कल्ला ने कहा कि युवाओं द्वारा साहित्य के क्षेत्र में रुझान दिखाना बीकानेर के लिए एक सकारात्मक संकेत है। उन्होंने पारीक द्वारा लिखित हिंदी काव्य संग्रह की सराहना करते हुए कहा कि यह कृति युवाओं के लिए नजीर बनेगी। उन्होंने कहा कि अधिक से अधिक युवा साहित्य के क्षेत्र में आगे आएं और विभिन्न सामाजिक बुराइयों के खिलाफ अपनी कलम चलाएं।शिक्षा मंत्री ने कहा कि बीकानेर के अनेकों साहित्यकार ने राष्ट्रीय स्तर पर अपनी अमिट छाप छोड़ी है, युवाओं को इसे आगे ले जाने का यह सुअवसर है।
पुस्तक के लेखक गिरिराज पारीक ने बताया कि इस काव्य संग्रह में आज के युवाओं की ज़िदंगी में चल रही उहापोह का चित्रण किया गया है। इस दौरान राजेंद्र पारीक, सुरेश पारीक, अमन छोटू, मूलचंद, दीपक जोशी, हर्षवर्धन जोशी आदि मौजूद रहे।