बीकानेर। शिक्षा मंत्री डॉ. बी. डी. कल्ला ने शुक्रवार को सुषमा जैन के प्रकृति आधारित चित्रों की तीन दिवसीय प्रदर्शनी ‘क्रिएशन’ का उद्घाटन किया। राजमाता सुदर्शना कुमारी कलादीर्घा नागरी भंडार आयोजित कार्यक्रम में शिक्षा मंत्री ने कहा कि प्राकृतिक दृश्यों से जुड़ी कलाकृतियों में रंगों का संयोग सर्वश्रेष्ठ है। इसमें प्रकृति की अनेक रंग देखने को मिले हैं। उन्होंने व्यक्ति चित्र तथा वन्य जीवों से जुड़ी चित्रकृतियों की सराहना की। डॉ. कल्ला ने प्रदर्शनी से प्राप्त आय जनकल्याण में समर्पित करने की घोषणा की सराहना की । संयोजक वाई के जैन ने डॉ. कल्ला को गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया। जैन ने बताया कि प्रदर्शनी में सुषमा जैन के 43 प्रकृति चित्र प्रदर्शित किए गए हैं। यह बीकानेर, सिंगापुर, प्राग (यूरोप) में सृजित किए गए हैं ।  चित्रों में मिक्स मीडिया का प्रयोग किया गया है । एक ही चित्र में भिन्न प्रकृति के रंगों का प्रयोग किया गया है । सुषमा जैन के चित्रों की प्रकृति की छटाओं सेे ओत प्रोत है । कार्यक्रम में अनिल कल्ला, चित्रकार महावीर स्वामी, पृथ्वी राजपुरोहित, कथाकार राजाराम स्वर्णकार, कलाप्रेमी शिप्रा ,सेठ तोलाराम बाफना स्कूूल सीईओ डॉ. पी एस वोहरा फाइन आर्ट के विद्यार्थी मौजूद रहे। अशफाक कादरी ने बताया कि तीन दिवसीय प्रदर्शनी प्रात: 11 बजे से शाम 7 बजे तक खुली रहेगी । प्रदर्शनी का समापन 20 नवंबर को होगा। जैन के चित्रों की प्रदर्शनी पूर्व में बीकानेर मेंं कला दीर्घा में आयोजित हो चुकी है।