बीकानेर। घरेलू गैस सिलेंडर और पेट्रोल-डीज़ल के बढ़े दामो का आमजन में आक्रोश जमकर दिखने लगा है। उपभोक्ता जागरण मंच की राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष पड़िहार ने देवेंद्र वाणी से बात कर कहा कि जैसे ही पांच राज्यो के चुनाव सम्पन हुए और सरकारे गठित हुई केंद्र की भाजपा सरकार ने अपने इरादे जता दिए। चुनावो के समय जब क्रूड महंगा हुआ तब भी पेट्रोल डीजल और गैस के दाम नही बढ़ाये क्योकि सता लोलुपों को सत्ता चाहिए थी। अब जब क्रूड ऑयल के दाम कम हो रहे है तो इन तीनो के दामो में बेहताशा वृद्धि करके आम जनता की कमर को तोड़ने का कार्य किया है केंद्र की भाजपा सरकार का इसका जमकर विरोध किया जाएगा ये संतोष पड़िहार ने कहा कि सरकार केवल सत्ता में रहने के मोह के कारण चुनाव से पहले कुछ अलग ही रंग दिखाती है चुनाव के बाद गिरगिट के भांति रंग बदल आम जनता की रीढ़ महंगाई के हंटर से तोड़ कर रख दी है।