बीकानेर। गोचर भूमि पर अतिक्रमियों को पट्टे देने के राज्य सरकार के निर्णय के खिलाफ पूर्व मंत्री देवीसिंह भाटी का आन्दोलन अब जन आन्दोलन बनता जा रहा है। इसको लेकर जहां सर्वसमाज के लोग धरने को समर्थन करने पहुंच रहे है। वहीं महिलाएं भी मुखर होकर भाटी के आन्दोलन को समर्थन दे रही है। वहीं मंगलवार को युवाओं ने भी हुंकार भरते हुए भाटी के धरने का समर्थन करते हुए रैली निकाली। भाटी के समर्थन में गोकुल सर्किल से निकाली गई रैली बड़ी संख्या में कॉलेजी विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। इस दौरान गाय और गोचर से जुड़े गीतों से लोगों से समर्थन की अपील की गई।दरअसल, भाटी बीकानेर के सरेह नथानिया में धरने पर बैठे हुए हैं। उनका कहना है कि जब तक सरकार उनकी बात नहीं मानेगी, तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा। भाटी ने समय रहते कार्रवाई नहीं करने पर आमरण अनशन की भी चेतावनी दी हुई है। भाटी के समर्थन में कई बड़े नेता भी पहुंच रहे हैं। मंगलवार को गोकुल सर्किल से निकाली गई रैली शहर के विभिन्न हिस्सों में पहुंची। इस दौरान युवाओं के हाथ में तिरंगा और गाय रक्षा से जुड़े झंडे भी थे। ये लोग भाटी तुम संघर्ष करो, हम तुम्हारे साथ हैं। बड़ी संख्या में युवाओं ने बाइक पर भाटी और उनके आंदोलन से जुड़े झंडे भी लगाए हुए हैं।
क्या है मांग
दरअसल, पिछले महीने सरकार ने एक आदेश जारी करके उन अतिक्रमणों को नियमित करने की छूट दे दी थी, जहां वर्षों से लोग रह रहे हैं। इसी के खिलाफ भाटी ने आंदोलन का बिगुल बजा दिया है। भाटी का कहना है कि सरकार के पास टाउनशिप प्लानिंग नहीं है, ऐसे में लोगों को इधर उधर मकान बनाकर रहना पड़ता है।बेहतर होगा कि सरकार जिस तरह पूल बनाने, बाइपास बनाने के लिए जमीनों का अधिग्रहण करके भुगतान करती है, वैसे ही इन जमीनों को भी खाली करवाए। भाटी ने साफ तौर पर कहा कि आने वाले दिनों में अगर सरकार ने ये निर्णय वापस नहीं लिया तो वो आमरण अनशन पर बैठ जाएंगे।