देवेन्द्र न्यूज़, बीकानेर| राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से शनिवार से समान पात्रता परीक्षा (स्नातक स्तर) बीकानेर में 63 केंद्रों पर आयोजित की गई। दो पारियों में हुई परीक्षा में करीब 29 हजार केंडिडेट्स ने तो एग्जाम दिए लेकिन 14 हजार से ज्यादा केंडिडेट्स एग्जाम देने ही नहीं आए। भारी सर्दी के बीच केंडिडेट्स ठिठुरते हुए पहुंचे।

बीकानेर सहित राज्यभर में दो पारियों परीक्षा हुई। पहली पारी में सुबह 9 से 12 और दूसरी पारी में दोपहर ढाई से शाम साढ़े पांच तक चली। पहली पारी में 22 हजार 104 केंडिडेट्स थे जबकि दूसरी पारी में भी इतने ही केंडिडेट्स को एग्जाम देना था। पहली पारी में 14 हजार 636 केंडिडेट्स ने एग्जाम दिया जबकि दूसरी पारी में 15 हजार 59 केंडिडेट्स एग्जाम देने पहुंचे। ऐसे में पहली पारी में सात हजार 478 और दूसरी पारी में सात हजार 45 केंडिडेट्स अनुपस्थित रहे।