बीकानेर। पुलिस ने पलाना से आगे देशनोक की तरफ बोलेरो गाड़ी को टक्कर मारने वाली मिनी बस के ड्राइवर को गिरफ्तार किया है। दुर्घटना में सात लोगों की मौत हो गई थी। बस का परमिट और ड्राइवर का लाइसेंस निरस्त करवाया जाएगा। 12 नवंबर को बीकानेर से देशनोक जा रही मिनी बस के चालक ने सवारियां लेने की जल्दबाजी में पलाना से आगे बोलेरो गाड़ी को टक्कर मार दी थी। इससे बोलेरो में सवार सात लोगों की मौत हो गई थी। बस चालक मौके से फरार हो गया था। पुलिस ने जांगलु निवासी ड्राइवर पूनमराम मेघवाल को गिरफ्तार कर लिया है। एसएचओ अनोपसिंह ने बताया कि अभियुक्त के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया था, बाद में उसे सड़क दुर्घटना का दोषी मानकर गिरफ्तार किया गया। बीकानेर से देशनोक चलने वाली मिनी बस का परमिट और ड्राइवर का लाइसेंस निरस्त करवाया जाएगा। इसके लिए आरटीओ को लिखा गया है। गौरतलब है कि इस हादसे में मारे गए छह लोग एक ही परिवार के थे और चूरू में राजलदेसर के रहने वाले थे। पलाना से देशनोक की तरफ बोलेरो को मारी थी टक्कर, पुलिस ने ड्राइवर को 304ए में गिरफ्तार किया