बीकानेर। नेशनल एडवेंचर फाउन्डेशन, नई दिल्ली की राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य डा.सुषमा बिस्सा ट्रांस हिमालयन अभियान हेतु चयनित हुई है । टाटा स्टील एडवेंचर फाउन्डेशन और भारत सरकार के युवा मामले व खेल मंत्रालय द्वारा आयोजित इस अभियान का नेतृत्व प्रथम एवरेस्ट विजयिनी बचेन्द्री पाल कर रही है । संस्थान सचिव आर के शर्मा ने बताया कि फिट इंडिया बैनर तले आयोजित इस कार्यक्रम में 50 वर्ष से अधिक आयु की महिलाओं के इस दल में कुल 9 महिलाओं का चयन किया गया है ।

सपोर्ट टीम में तीन पुरूष सदस्य अभियान में साथ रहेगें । मई के प्रथम सप्ताह से प्रारंभ होने वाले इस अभियान के सदस्य लगभग 4500 कि मी की यात्रा करेंगें और 40 से अधिक पहाड़ी दर्रे पार करते हुए अक्टूबर के प्रथम सप्ताह में अपना अभियान पूरा करेगें।  अरूणाचल प्रदेश की पहाड़ी सीमा से यह यात्रा प्रारंभ होगी और भूटान, सिक्किम, नेपाल, कुमाऊं, गढ़वाल, हिमाचल प्रदेश, स्पीति, लेह लद्दाख तक की यात्रा में 18176 फिट ऊंचे काराकोरम पास को भी पार करेगें ।