तबादलों में गड़बड़ी : लंबे इंतजार के बाद 4863 अध्यापकों के तबादले किए, संस्कृत शिक्षा के वरिष्ठ शिक्षकों को सामान्य शिक्षा में भेज दिया, पढ़े खबर

बीकानेर, शिक्षा विभाग में रविवार को बड़ा फेरबदल हुआ। अलग-अलग मंडलों में 4863 वरिष्ठ अध्यापकों के तबादले कर दिए गए। इनमें 1000 से अधिक को एक मंडल से दूसरे मंडल में भेजा गया है। सूची में बड़ी खामी भी सामने आई है। कई वरिष्ठ अध्यापकों का तबादला संस्कृत शिक्षा से सामान्य शिक्षा में कर दिया गया, जबकि ऐसा संभव नहीं है। शिक्षामंत्री बीडी कल्ला सामान्य शिक्षा विभाग और संस्कृत शिक्षा विभाग के मंत्री हैं। दोनों विभाग अलग हैं। एक तबादला सूची में क्रम संख्या 796 पर महेश कुमार शर्मा का तबादला राजकीय प्रवेशिका संस्कृत विद्यालय सदर बाजार सरवाड़ अजमेर से राजकीय सीनियर सेकंडरी स्कूल खोरा बीसल जयपुर किया है। दूसरा स्थानांतरण क्रम संख्या 319 सूरजमल शर्मा (संस्कृत) राजकीय प्रवेशिका संस्कृत विद्यालय फलौदी जोधपुर से करणी उच्च माध्यमिक विद्यालय देशनोक कर दिया गया।

दोनों विभाग ही अलग-अलग

सामान्य शिक्षा और संस्कृत शिक्षा विभाग अलग-अलग हैं। इनके एक-दूसरे में तबादले नहीं हो सकते। -विपिन प्रकाश शर्मा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष, राजस्थान प्राथमिक एवं माध्यमिक शिक्षक संघ संस्कृत शिक्षा विभाग से सीधे तौर पर सामान्य शिक्षा में तबादले नहीं हो सकते। मामले की जानकारी लेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *