बीकानेर, विद्युत निगम की टेक्निकल असिस्टेंट की ऑनलाइन परीक्षा में नकल करवाने के मामले में बीकानेर के तीन लाेगाें से एटीएस की पूछताछ जारी है। प्रदेश में विभिन्न स्थानाें से अब तक सात लाेगाें काे गिरफ्तार कर तीन लाख रुपए और दाे लैपटाॅप बरामद किए गए हैं। ऑन लाइन परीक्षा में नकल के मामले काे लेकर एटीएस-एसओजी की छानबीन दूसरे दिन भी जारी रही। बीकानेर में नापासर राेड पर एक प्राइवेट काॅलेज सेंटर पर परीक्षा हुई थी। इस मामले में तीन लाेगाें से गहन पूछताछ की जा रही है। अलवर से तीन लाख रुपए और लैपटाॅप बरामद हुआ है। इस संबंध में कैंडिडेट और एग्जाम कॉआर्डिनेटर से भी पूछताछ की गई है। एटीएस के आईजी विकास कुमार ने बताया कि बिजली विभाग की टेक्निकल असिस्टेंट की परीक्षा में ऑन लाइन नकल कराने के लिए कुछ हैकर्स ने प्रदेश में कई स्थानाें पर डील की थी। कंप्यूटर हैक करके नकल कराई जानी थी। नकल कराने के लिए प्रति कैंडिडेट छह लाख रुपए में डील हुई थी। जयपुर, बीकानेर, अजमेर, अलवर, काेटा समेत कई शहराें में नकल गिराेह सक्रिय था। एक टीम बनाकर कई लाेगाें काे हिरासत में लिया गया, आगे की पड़ताल कर रहे है।