कचहरी

नामांकन भरने का दौर जारी, नामांकन भरने के लिए सिर्फ एक दिन और शेष, जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों में भरे गए नामांकन।

बीकानेर। विधानसभा चुनाव में जिले की सात विधानसभा सीटों के लिए आज 25 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किए।

नामांकन भरने की अंतिम तिथि 19 नवम्बर है। रविवार को नामांकन नहीं भरे जाएंगे। इसलिए नामांकन भरने के लिए अब उम्मीदवारों के लिए सिर्फ एक दिन ही शेष रहा है।

बीकानेर पूर्व विधानसभा क्षेत्र से 6 उम्मीदवारों ने नामांकन प्रस्तुत किए। जिनमें स्वरूपचंद गहलोत, मंजूलता गहलोत, मूलचंद, आरिफ, मधुबाला नायक तथा बाल किशन शामिल हैं। इसी तरह बीकानेर पश्चिम से 5 उम्मीदवारों चेतन प्रकाश पणिया, नारायणहरि, हाजी मोहम्मद, नितेश कुमार तथा सुरेन्द्र सिंह राजपुरोहित ने अपने नामांकन पत्र भरे।

जिले के श्रीडूंगरगढ़ विधानसभा क्षेत्र से 5 उम्मीदवारों ने अपने नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत किए। इनमें कांग्रेस से मंगलाराम गोदारा ने, भाजपा से ताराचन्द सारस्वत ने अपने नामांकन भरे। वहीं भाजपा से इस्तीफा देकर पार्टी से बागी हुए किशनाराम नाई ने स्वतंत्र प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन भरा। वहीं कालूदास तथा महेन्द्र कुमार ने भी अपने-अपने नामांकन दाखिल किए हैं।

नोखा विधानसभा क्षेत्र से शनिवार को 3 व्यक्तियों ने नामांकन प्रस्तुत किए। जिनमें किशोर सिंह, बीरबल सिंह तथा नारायण शामिल हैं। जिले के खाजूवाला, लूनकरणसर तथा कोलायत विधानसभा क्षेत्रों से 2-2 व्यक्तियों ने नामांकन प्रस्तुत किए हैं। जिनमें खाजूवाला से ताराचन्द तथा गोवर्धनराम, लूनकरणसर से हरबक्श कौर तथा घनश्याम और जिले के कोलायत विधानसभा क्षेत्र से ओमप्रकाश तथा अर्जुनसिंह ने नामांकन पत्र दाखिल किए।

रथ पर सवार होकर और बैण्ड-बाजे के साथ पहुंचे कचहरी

आज नामांकन दाखिल करने के लिए कई उम्मीदवार रथ पर सवार होकर आया तो कोई ऊंट पर बैठ कर। वहीं कोई बैण्ड-बाजे के साथ आया तो कोई ढोल-नगाड़ों के साथ। उ

म्मीदवारों के समर्थक थिरक कर अपने प्रत्याशी के नामांकन भरने पर खुशी जाहिर कर रहे थे। बीकानेर पश्चिम से एक दिव्यांग ने अपना नामांकन आम आदमी पार्टी से भरा। ये रथ पर सवार होकर कचहरी पहुंचे।

वहीं एक दम्पति ने भी बीकानेर पूर्व से स्वतंत्र उम्मीदवारों के रूप में अपने-अपने नामांकन दाखिल किए।