बीकानेर। प्रशासन गांव के संग अभियान भाटवाला निवासी पृथ्वीराज और जगदीश के लिए राहत की सौगात लेकर आया। पृथ्वीराज और जगदीश वर्तमान में दुलचासर में अपने खेत में खातेदारी भूमि में ही ढाणी बनाकर रहते हैं। कृषि भूमि होने के कारण उन्हें अपने घर पर विद्युत का कनेक्शन नहीं मिल पा रहा था। शिविर में उन्होंने कृषि भूमि में बने निवास के लिए अनुमति प्रमाण पत्र का आवेदन किया।
पृथ्वीराज ने बताया कि शिविर प्रभारी में मौके पर ही लूनकरणसर पटवारी से रिपोर्ट प्राप्त कर भू राजस्व ग्रामीण क्षेत्रों में कृषि से अकृषि प्रयोजन के लिए रूपांतरण नियम के तहत निवास गृृह प्रमाण पत्र जारी किया। जिसके बाद अब उन्हें अपने खेत में बने घर में बिजली का कनेक्शन मिल सकेगा। पृथ्वीराज का कहना था कि उन्हें इस बात की उम्मीद नहीं थी कि शिविर में उनका यह काम एक ही दिन में हो सकेगा। प्रशासन द्वारा त्वरित गति से किए गए इस काम से अब उन की ढाणी भी बिजली से रोशन हो सकेगी।