बीकानेर। ऊर्जा एवं जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री डॉ.बी.डी.कल्ला कहा कि लोक देवता रामदेव जी के मेले में जाने वाले श्रद्धालुओं की सेवा-सुश्रुषा अत्यंत अनुकरणीय एवं पुनीत कार्य है।
डॉ. कल्ला कोलायत स्थित दम्माणी बगीची में जातरूओं की सेवा के लिए आयोजित शिविर में बोल रहे थे। उन्होंने बताया कि उनके परिवार द्वारा यहां गत 40 वर्षों से रामदेवरा मेले में जाने वाले श्रद्धालुओं के विश्राम, भोजन व सेवा का कार्य किया जा रहा है व ईश्वर की कृृपा से भविष्य में भी यह सेवा कार्य अनवरत जारी रहेगा।

उन्होंने कहा कि इस मेले में प्रदेश ही नहीं अपितु देश के विभिन्न प्रांतों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु आते हैं, ऐसे में हम सबका दायित्व है कि उन्हें किसी प्रकार की परेशानी ना होने दें और उनकी सुविधा के लिए अपना हरसंभव योगदान दें, जिससे उनकी यात्रा सुखमय हो सके।

इस अवसर पर डॉ. कल्ला ने जनसुनवाई करते हुए परिवादियों के अभाव-अभियोग सुने व संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। कोलायत के ग्रामीणों ने कोलायत के कुछ मौहल्लों में पेयजल सप्लाई की समस्या से अवगत करवाया। इस पर डॉ. कल्ला ने अधीक्षण अभियन्ता जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी दीपक बंसल को कोलायत में पेयजल समस्या से प्रभावित क्षेत्रों का सर्वें करवाते हुए पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करवाने के निेर्देश दिए।

इस दौरान डॉ.कल्ला और उनके परिजनों ने श्रद्धालुओं को भोजन करवाया। पूर्व पार्षद जर्नादन कल्ला सहित बड़ी संख्या में उपस्थित सेवादारों ने श्रद्धालुओं की सेवा की।