देवेन्द्रवाणी न्यूज़, बीकानेर। बारिश-ओलावृष्टि के बाद राजस्थान में सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ से बीकानेर सहित प्रदेश के कई जिलों में घना कोहरे की चादर छाने लगी है कोहरे से कश्मीर सा नजारा दिखने लगा है। ओस की बूंदों से वाहनों से लेकर सड़क भी भीगी नजर आई। शीतलहर के चलते जहां गलन कंपकंपी रही। वहीं बीकानेर में घना कोहरा छाने से दृश्यता काफी कम है। इससे सुबह कामकाज पर जाने वाले लोगों की दिनचर्या काफी प्रभावित हुई। वहीं वाहनों की रफ्तार भी कम है। लाइट जलाकर वाहन रेंग—रेंगकर चल रहे है ।

सूर्यदेव के नहीं हुए दर्शन

रेतीले धोरों में बीकानेर अंचल समेत अन्य जगहों पर घना कोहरा छाया है। वहीं घने कोहरे से सुबह से ही सूर्यदेव के दर्शन नहीं हुए है। वहीं पाला पड़ने से फसलों को अब काफी नुकसान होगा।अधिकांश जिलों का तापमान दस डिग्री से कम दर्ज किया गया। मौसम केंद्र के मुताबिक एक से दो दिन ओर मौसम में बदलाव रहेगा। आज अलवर, कोटा, बारां, सवाई माधोपुर, बूंदी, करौली, दौसा में बारिश होने की चेतावनी दी है।