देवेन्द्र वाणी न्यूज़, बीकानेर। प्रदेश में सर्दी के तेवर दिन-प्रतिदिन तीखे हो रहे हैं। साथ ही कई जिलों में घने कोहरे भी देखा जा रहा है। इससे गलन व ठिठुरन बढ़ गई है। लोग सर्दी से बचने के लिए अलाव का सहारा ले रहे हैं। सर्दी के चलते लोगों की दिनचर्या भी बदल गई। अब लोग सुबह देर तक रजाई में लिपटे नजर आते हैं।
बीकानेर में दिसंबर की शुरुआत कोहरे के साथ हुई। शुक्रवार सुबह से ही कोहरा छाया रहा। कोहरे के कारण विजिबिलिटी काफी कम रही। वाहनों को भी लाइट जलाकर चलना पड़ा। रेलवे ट्रैक पर कोहरा छाया रहा।
रात्रि को ठण्डई हवा चलने के बाद बादल छाए। जिसके बाद शुक्रवार को अलसुबह चारों ओर कोहरा छाया हुआ नजर आया तो वहीं शीतलहर से आमजन को कंपकपी छुड़ा दी । गलन बढ़ने से हाथ पैरों में ठिठुरन बनी हुई है। वहीं कोहरे के साथ ओंस बरसने से पेड़ों व लोहे के टीनों से पानी टपकता हुआ नजर आया।