चूरू/बीकानेर। जिले के भानीपुरा पुलिस थाना की कालवासिया की रोही में शुक्रवार देर शाम खेत में 50 साल के व्यक्ति का शव मिला। पुलिस ने मौका मुआयना कर शव को सरदारशहर के राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। मृतक के परिवार ने किसी पर भी संदेह न होने की बात पुलिस से कही है। फिलहाल पोस्टमार्टम के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा होगा। जानकारी मुताबिक भानीपुरा पुलिस को मृतक के बेटे रातुसर निवासी पूर्णमल सोनी ने बताया कि उसके पिता संतलाल सोनी की गांव में ही सब्जी की दुकान है। हर दिन की तरह वह गुरुवार सुबह सात बजे दुकान पर जाने के लिए निकले। दोपहर 3 बजे वह स्वयं दुकान गया तो, दुकान बंद मिली। रात तक उनके घर नहीं पहुंचने पर परिचितों से पूछताछ की लेकिन कहीं पता नहीं चला। शुक्रवार देर शाम रातुसर निवासी हेतराम से सूचना मिली कि कालवासिया की रोही सुरेश के खेत में संतलाल मृत अवस्था में पड़ा है। मौके पर जाकर देखा तो संतलाल का शव था। पुलिस ने मौके पर जाकर शव को सरदारशहर के राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। पुलिस ने मृग दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।